केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जयनगर, धुन्धन व कराड़ा में जनसभा को किया सम्बोधित

Spread the love

अर्की:  पहाड़ी खेती, समाचार, जयनगर, धुंदन व कराड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अर्की के विकास में रतनपाल का अहम योगदान है, क्योंकि विधानसभा क्षेत्र का विकास करना विधायक का काम होता है, लेकिन 4 वर्षों तक अर्की की एक भी मांग विधानसभा में नहीं रखी गई स्वर्गीय वीरभद्र जी छह बार के मुख्यमंत्री थे, वे चाहते तो अर्की का विकास कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रतनपाल लगातार लोगों के बीच आते रहे और अर्की की मांगों को सरकार के समक्ष रखते रहे। जिसके फलस्वरुप आज अर्की में अच्छा विकास हुआ है और यह विकास आने वाले 1 वर्ष में भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं पिछला 1 वर्ष पूरे विश्व के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। विकसित से विकसित देश करोना काल में अर्थव्यवस्था से जूझते रहे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ा और हमारे वैज्ञानिकों द्वारा दो स्वदेशी वैक्सीन बनाने का चुनौतिपूर्ण कार्य पूरा किया गया।

भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन लगवाने का काम करके इतिहास रचा है, इसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को जाता है। केंद्र सरकार ने 35000 करोड का बजट केवल और केवल वैक्सीनेशन के लिए रखा था और किसी भी व्यक्ति से एक रुपए भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं लिया गया और 15000 करोड रुपए राज्यों को अपने स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए करोना काल में दिया गया।

उन्होंने कहा करोना काल में कोई व्यक्ति अगर घर से बाहर निकला तो वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता था। जिन्होंने दिन रात गरीबों की सहायता कर मानवता धर्म को निभाया। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान करने का काम हमारी सरकार ने किया। आयुष्मान भारत जो कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, उससे लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य लाभ लेना आसान हुआ।

ग्रहणी योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया। घर-घर बिजली पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया, 11 करोड़ शौचालय गरीबों को प्रदान किए गए व 3 करोड़ घर बनाकर उनकी चाबियां गरीबों के हाथ में थमाई गई और जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल के माध्यम से पानी भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से आम व्यक्ति का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है पूर्व सैनिकों की मांग जो लंबे समय से केंद्र के समक्ष उठाई जाती थी, “वन रैंक वन पेंशन“ को पूरा करने का काम मोदी सरकार के द्वारा किया गया। 

You may have missed