अर्की विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विकास के दावे हवा, महंगाई से परेशान है जनता – संजय अवस्थी

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी का घर घर वोट मांगने और जनसभाओं का दौर जोरों पर है । बीजेपी में जहाँ सरकार और केन्द्रीय मंत्री तक चुनाव प्रचार में कूदे हुए है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी भी प्रचार में कोई कसर नही छोड़ रहे है। जहां जहाँ संजय अवस्थी प्रचार करने जा रहे है वही कार्यकर्ता और ग्रामीण उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर रहे है।
कांग्रेस उम्मीदवार संजय अवस्थी ने शुक्रवार को मलोन, गांव सुहाड़, कोहु, सौर, भ्युनखरी, उखु और बडल में चुनाव प्रचार किया। संजय अवस्थी ने चुनाव प्रचार दौरान कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अर्की विधान सभा क्षेत्र की अनदेखी हुई है। बीजेपी ने विकास के बड़े बड़े दावे किए, पर धरातल पर हो कुछ नही किया।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने विकास किया होता तो मंत्रियों को वोट मांगने घर घर नही जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में केवल घोषणाएं ही की है, और जितनी भी घोषणाएं की है वह सिरे नही चढ़ पाई है। संजय अवस्थी ने कहा कि वह भारी जीत दर्ज कर अर्की को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का सपना साकार करेंगे।
काँग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने महंगाई पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई आसपान छू रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में जो गेस सिलेण्डर 450 का मिलता था वो अब 1000 के पार पहुंच गया है तथा पेट्रोल जो यूपीए के कार्यकाल में 60 रुपये था वह 101 रुपये के पार हो गया है। और सरसो का तेल 80 से 250 रुपये तक पहुंच गया है।
साथ ही संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल के युवाओं ने लाखों खर्च करके तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है वाबजूद इसके बेरोजगार है और हिमाचल सरकार अपनो को दरकिनार कर अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सरकार की गलत नीतियों और नियत के खिलाफ 30 तारिक को मतदान करना है। संजय अवस्थी ने कहा कि यदि अर्की विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें जीता कर विधानसभा भेजेगी तो वह जनहित व युवाओं के हित मे सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
About The Author
