राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया….

Gov_copy_600x400
Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


ऐतिहासिक रिज मैदान से आरम्भ की गई रन फाॅर यूनिटी दौड़ में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ी, खेल प्रेमी, पुलिस बल के कर्मी, विद्यार्थी तथा अन्य शामिल थे। हिमाचल प्रदेश स्टेट रेडक्राॅस सोसायटी तथा जिला शिमला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दौड़ का समापन द माॅल तथा छोटा शिमला से होते हुए पुनः रिज मैदान पर हुआ।


राज्यपाल के सचिव प्रियतु मण्डल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भुटुंगरू भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

About The Author

You may have missed