शालाघाट में चार दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान, विधायक संजय अवस्थी ने दी फौरी राहत, पढ़े पूरी खबर

अर्की : पहाड़ी खेती, समाचार, पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट में चार दुकानों में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार शिमला-मंडी एनएच पर शालाघाट में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे चार दुकानों में भीषण आग लग गई। इसमें ईश्वर चंद शर्मा, रामलाल, गगन और कमल चंद का आग लगने से करीब पांच लाख का नुकसान हो गया।

अर्की नवनिर्वाचित विधायक ने शालाघाट के चौक पर स्थित दुकानों में हुई आगजनी का मुआयना किया तथा आगजनी से पीड़ितों दुकानदारों को फोरी राहत देकर नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया ।
स्थानीय व्यापारी डीडी शर्मा ने बताया कि बुधवार रात उन्हें आग लगने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, अग्निशमन और पुलिस विभाग को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया। डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
About The Author
