मोबाईल बैटरी में ब्लास्ट, 12 साल के बच्चे के लिवर और फेफड़ों में घुसे टुकड़े, हालत गंभीर….

IMG_20211114_083634
Spread the love

छतरपुर( MP ) :  पहाड़ी खेती, समाचार, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 12 साल का बच्चा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बच्चे ने सड़क पर पड़ी मोबाइल की बैटरी उठाई थी, जिसे घर लाकर उसने उसे चलाने की कोशिश की।

बच्चे ने एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर जैसे ही तार जोड़ी, उसमें जोर का धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि बैटरी के टुकड़ा बच्चे के लिवर में घुस गया। इसके साथ ही उसके फेफड़े, हाथ,पैर, मुंह, पेट और सीने में गंभीर चोटें लगी हैं।

पीड़ित बच्चे का नाम अफजल पुत्र हासिम खान है और वह जिले के कुर्राहा गांव का रहने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी मां के साथ मामा के घर गया था। शुक्रवार को उसे वहां सड़क पर मोबाइल की बैटरी मिली, जिसे वह घर ले आया और यह बड़ा हादसा हुआ।

फिलहाल अफजल जिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि लिवर में बैटरी का टुकड़ा अंदर तक घुस चुका है, जिसके कारण काफी खून बह रहा है। इसके साथ ही फेफड़े में भी एक टुकड़ा घुसा है। अफजल को ऑपरेशन की जरूरत है।

सतर्क रहने की सलाह
दरअसल मोबाइल की बैटरी कई बार जानलेवा साबित हो सकती है। कई लोग रातभर मोबाइल चार्ज पर लगा कर छोड़ देते हैं। कई लोग चार्जिंग पर लगाकर फोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मोबाइल की हीट बढ़ जाती है और बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है।अधिकतर लोग अपने मोबाइल को दूसरे के चार्जर से भी चार्ज करने लगते हैं, यह भी बैटरी में ब्लास्ट का कारण बन सकता है। थर्ड पार्टी चार्जर में मोबाइल के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं होता है। ऐसे में ये फोन को चार्जिंग के दौरान गर्म कर देते हैं। इसके अलावा ये मोबाइल के इंटरनल कंपोनेंट्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे फोन के फटने का खतरा रहता है।

साभार: Zee News, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed