ICC का बड़ा फ़ैसला,ODI Super League को किया ख़त्म, भारत में 2023 वर्ल्डकप के बाद नहीं होगा आयोजन….

IMG_20211118_152949
Spread the love

*पहाड़ी खेती, समाचार, आईसीसी ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलने के लिए शुरू की गई अपनी वनडे सुपर लीग (ODI Super League) को खत्म करने का फैसला किया है।भारत में 2023 वर्ल्ड कप (2023 World Cup) के बाद इस सुपर लीग का आयोजन नहीं किया जाएगा।

ऐसे में 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए रैंकिंग के आधार टीमों को चुना जाएगा. आईसीसी ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए वनडे सुपर लीग शुरू की थी. इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को ही हिस्सा लेना है. इनमें से नौ का चयन सुपर लीग में उनकी रैंकिंग के जरिए होगा. वहीं भारत मेजबान होने के नाते डायरेक्ट जगह बनाएगा. अभी वनडे सुपर लीग में कुल 13 टीमें हैं. इनमें 12 पूर्णकालिक देश है और एक नेदरलैंड्स की टीम है. हर टीम को 2023 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए कुल आठ सीरीज खेलनी हैं जो तीन-तीन मैचों की होंगी. आठ में से चार सीरीज विदेश में होंगी तो चार घरेलू जमीन पर.

2023 वर्ल्ड कप के बाद सुपर लीग का कॉन्सेप्ट खत्म हो जाएगा. आईसीसी बोर्ड ने इस सप्ताह इस कदम को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप को 10 के बजाए 14 टीमों का ही रखने की भी मंजूरी दी गई है. इसके तहत 2027 वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से 10 रैंकिंग के जरिए जगह बनाएगी. टॉप-10 रैंकिंग की एक कट ऑफ डेट तय की जाएगी. वहीं चार टीमें क्वालिफायर के जरिए प्रवेश करेंगी. इसके लिए ग्लोबल क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. 2027 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है.

जुलाई 2020 में शुरू हुई थी सुपर लीग

आईसीसी ने वनडे सुपर लीग की शुरुआत जुलाई 2020 में की थी. लेकिन इसे खत्म करने की बात पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है और इसमें सुपर लीग के लिए जगह बनाने में बोर्ड्स को काफी परेशानियां हो रही थीं. साथ ही द्विपक्षीय सीरीज के तहत होने वाली वनडे सीरीज के मैचों की संख्या भी घटकर पांच से तीन ही रह गई थी. इसकी वजह से भी सवाल उठ रहे थे.

इस बीच 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी आईसीसी ने वेस्ट इंडीज और अमेरिका को दी है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें चार ग्रुप में खेलेंगी और टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबलों होंगे. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में होगा और यह 25 दिन तक चलेगा. इस दौरान 20 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे तो 35 मैच वेस्ट इंडीज में होंगे. अमेरिका में पहली बार कोई आईसीसी इवेंट हो रहा है.

साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया।

About The Author

You may have missed