बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैला कर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़…

*पहाड़ी खेती, समाचार, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें एक बुजुर्ग और एक युवा अधिकारी सड़क किनारे बैठकर हंसी मज़ाक करते हुए नज़र आ रहे थे। बुजुर्ग भी युवा से बेझिझक बातें कर रहे थे और युवक भी बड़े ही ग़ौर से उनकी बातें सुन रहा था।
बता दें कि यह तस्वीर महाराष्ट्र के कोडरमा जिले के जिलाधिकारी रमेश घोलप की तस्वीर है।
डीएम ने शेयर की तस्वीर-: दरअसल डीएम रमेश घोलप अपने किसी सरकारी काम से किसी दौरे पर जा रहे थे। अचानक उन्होंने सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को आराम फ़रमाते देखा। तत्क़ाल वही उतरकर उन्होंने बुजुर्ग के पांव छूकर आशीर्वाद लिए और काफी देर तक बैठकर उन्होंने उनसे बातें कीं। हैरत की बात यह है कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें कुर्सी ऑफर की मगर उन्होंने कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया और वह बुजुर्ग के पास ज़मीन पर ही बैठ गए। मज़े की बात यह है यह गांव जिलाधिकारी की जन्मभूमि भी है।
यूजर्स ने किए लाइक्स और कमेंट्स-: इस तस्वीर को शेयर करते हुए डीएम ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा की ‘तजुर्बा है मेरा की मिट्टी की पकड़ मज़बूत होती हैं’ ‘संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं’। लोग इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और डीएम की सादगी की तारीफ़ भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा ‘सादगी से खूबसूरत कोई चीज़ नहीं होती’। वाक़ई रमेश घोलप IAS बनने के बावजूद भी ज़मीन से जुड़े व्यक्तित्व हैं।
साभार: द लखनऊ ट्रिब्यून, सोशल मीडिया।
About The Author
