शिमला में अब तक 88 फीसदी लोग वैक्सिनेटेड,बाकी को टीका लगाने का दिया टारगेट…

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में कुल आबादी के करीब 57 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज़ (Corona First Dose) लग चुकी है, जबकि 4326041 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ (Second Dose) लग चुकी है।
सरकार ने आगामी 30 नवंबर तक सभी पात्र लोगों को 100 फ़ीसदी टीकाकरण (100 percent Vaccination) लगाने का लक्ष्य रखा है।टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर दी है।
जिले में रोजाना 100 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जहां 10 से 11 हजार पात्र लोगों को रोजाना कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिला में करीब 12 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें 6 लाख 80 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. जबकि 5 लाख 24 हजार लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ लग चुकी है।
CMO ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के 88 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जबकि 12 फ़ीसदी लोगों को यानी निर्धारित लक्ष्य के 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जानी बाकी है। जिसे 12 दिनों के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकार की गाइडलाइंस के बाद 84 दिनों का गैप रखा है, जिसके बाद कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई जा सकती है. उस वजह से निर्धारित लक्ष्य पूरा करने में समय लग रहा है, लेकिन अभी जो बचे हुए पात्र लोग हैं। उन्हें 30 नवंबर तक कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में हो चुकी है 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन
CMO ने बताया कि जिला शिमला के बर्फबारी संभावित क्षेत्र डोडरा क्वार और काशा पाठ क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। सौ फीसदी टीकाकरण किया जा चुका. डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत सदस्यों, आशा वर्करों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता ली जा रही है। इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से एक दिन में 5-6 पंचायतों को कवर किया जा रहा है, जहां जरुरत पड़ रही है।
वहां भी स्पेशल सेशन बनाए जा रहे हैं। जिसके चलते अब 10 से 11 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं, जिनमें शिमला घूमने आने वाले लोग और यहां व्यवसाय के माध्यम से आने वाले लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जाता है।
साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।
About The Author
