तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले का स्वागत, किसानों की जीत हुई: विक्रमादित्य सिंह

IMG_20211119_230641
Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे किसानों की जीत बताया है।

विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनावों परिणामों के बाद उन्हें देश-प्रदेश में लोगों की समस्याएं नजर आने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि मोदी सरकार ने हमेशा ही स्वार्थ की राजनीति कर देश के लोगों को गुमराह किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं ।केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार लोगों को कोई भी राहत देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद मोदी सरकार की आंखें खुलीं। एक साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन आंदोलनरत किसानों से बात तक नहीं की और आज एका एक दूरदर्शन पर प्रकट होकर उन्होंने इन तीनों कानूनों को रद्द करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अब जब 5 राज्यों में चुनाव की बेला शुरू होने वाली है तो ऐसे में उन्होंने तीन कृषि कानूनों को रद्द कर राजनीतिक लाभ लेने का जो प्रयास किया है उसमें उन्हें अब कोई सफलता नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए चार उपचुनाव परिणामों के बाद देश में भाजपा को जो झटका लगा है उसके बाद डीजल, पैट्रोल के मूल्यों में कमी के बाद किसानों पर थोपे तीन कृषि कानून रद्द कर देश में लोगों के गुस्से को शांत करने का यह असफल प्रयास है।

About The Author

You may have missed