महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: CBI ने जेल पहुंचकर आनंद गिरी का लिया वॉयस सैंपल, जल्द दाखिल हो सकती है चार्ज शीट….

प्रयागराज : पहाड़ी खेती, समाचार,महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले (Narendra Giri Death Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले में आरोपी आनंद गिरी का नैनी जेल में वॉइस सैंपल (Anand Giri Voice Sample) लिया गया।
इस दौरान सीबीआई के साथ विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद रही। बता दें कि बीते दिनों ही सीबीआई ने आनंद गिरी का वॉइस सैंपल करने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी।
कोर्ट में जल्द पेश की जा सकती है चार्जशीट
सीबीआई की टीम शुक्रवार की शाम जेल पहुंची। विशेषज्ञों की मदद से आनंद गिरी का वॉइस सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद फॉरेंसिक लैब को जांच के लिए भेजा जाएगा। आनंद गिरी के एक कथित ऑडियो की आवाज को लेकर वॉइस सैंपल से जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि वॉयस सैंपल के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी। इसके साथ ही सीबीआई जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है।
खारिज हो चुकी जमानत अर्जी
गौरतलब है कि आनंद गिरी की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है। जिला न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्वामी आनंद गिरी को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया था।बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आनंद गिरी 22 सितंबर से नैनी जेल में बंद हैं।
20 सितंबर को हुई थी महंत की मौत
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की लाश 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी मठ में पंखे से लटकते हुए मिली थी। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरी, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। नरेंद्र गिरि ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इन तीनों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं, घटना के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। फिलहाल तीनों प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
साभार: Zee News, सोशल मीडिया नेटवर्क।
About The Author
