Ind vs Nz, Harshal Patel Debut: “कोहली-शास्त्री” के वक्त में रुकी इस प्रथा को “राहुल द्रविड़” ने फिर किया शुरु, सुनील गावस्कर ने बताया….

IMG_20211120_220913
Spread the love

रांची : पहाड़ी खेती, समाचार, Ind vs Nz, Harshal Patel Debut: टीम इंडिया ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में टी-20 मुकाबला खेला। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है और अब तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाना है।

रांची टी-20 में आईपीएल से सबकी नज़रों में आए हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और उन्हें मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अजित अगारकर ने टीम इंडिया की कैप सौंपी।

इसी मसले को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अहम बयान दिया। मैच में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर वो प्रथा शुरू की, जहां डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया की कैप देते हैं।’

पूर्व क्रिकेटर गावस्कर बोले, ‘अनिल कुंबले ने इस चीज़ की शुरुआत की थी, जो भी पूर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हो तब वह उनसे ही कैप दिलवाते थे। ये चीज़ कोहली-शास्त्री के वक्त में ये चीज रुक गई थी, लेकिन अब राहुल द्रविड़ ने वापस इसे शुरू किया है।’

आपको बता दें कि भारत ने अभी तक इस सीरीज में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में नए खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है। जयपुर टी-20 में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया, तो रांची में हर्षल पटेल का डेब्यू हुआ और दोनों ही आईपीएल से निकले हुए सितारे हैं।

सुनील गावस्कर ने रांची टी-20 के दौरान एक और बड़ी बात कही।उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का नाम महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर होना चाहिए। अभी यहां सिर्फ एक पवेलियन का नाम एमएस धोनी पवेलियन किया हुआ है, जबकि स्टेडियम का नाम झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ही है।

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप के तुरंत बाद ही राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कोच के रूप में पदभार संभाला है। रवि शास्त्री और उनकी टीम का टी-20 वर्ल्डकप ही आखिरी असाइनमेंट था। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का टी-20 वर्ल्डकप ही आखिरी फॉर्मेट था, अब टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।

साभार: आज तक, सोशल मीडिया।

About The Author

You may have missed