ओमीक्रॉन : कोविड-19, गाइडलाइंस की अवधि 31,दिसम्बर तक बढ़ी, केन्द्र ने राज्यों को दिया निर्देश, कहा – नियमों का सख्ती से करें पालन….

IMG_20211201_083623
Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार, केंद्र सरकार ने कुछ देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के अत्यधिक म्यूटेट वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant) के उभरने के मद्देनजर मंगलवार को देशव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी और राज्यों को सतर्क रहने को कहा।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) ने एक पत्र में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी किए गए परामर्श का सख्ती से पालन करने के लिए कहा।

इस परामर्श में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी और जांच की सिफारिश की गई है। भल्ला ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के दिशानिर्देशों के अनुसार उनकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोम समूह मार्गदर्शन दस्तावेज (INSACOG) के अनुसार ऐसे यात्रियों के सैंपल को तुरंत नामित जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में भेजा जाना चाहिए।

‘ओमीक्रॉन के पता चलने पर राज्य करें जरूरी उपाय’

उन्होंने कहा कि राज्यों के निगरानी अधिकारियों को जीनोम विश्लेषण के परिणामों में तेजी लाने के लिए जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित करना चाहिए और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को चिंताजनक स्वरूपों की मौजूदगी के बारे में पता चलने पर तुरंत आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने चाहिए। गृह सचिव ने निर्देश दिया कि मौजूदा कोविड-19 रोकथाम उपायों को 31 दिसंबर तक जारी रखा जाना चाहिए।

इसके अलावा मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें मामलों की जल्द पहचान करने और उनसे निपटने के लिए जांच तेज करने की सलाह दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भूषण ने कहा कि नया वेरिएंट आरटी-पीसीआर और आरएटी परीक्षणों से बच नहीं सकता। उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

देश भर से आए कोरोना के 6990 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,990 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,45,87,822 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 1,00,543 रह गई है।इसके अलावा 190 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 4,68,980 पर पहुंच गई है।

साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed