ब्रेकिंग न्यूज़ : पूरे देश में 21 दिन का लॉक-डाउन,14 अप्रैल तक घर के बाहर लक्छमन रेखा – प्रधानमंत्री

देश के हर शहर से हर गाँव तक लॉक डाउन
शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार ) आज शाम राष्ट्रीय सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21दिन के लिए पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया।उन्होंने ने कहा कि घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबन्दी होगी। कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है।अभी के हालात को देखते हुए देश में जो जहां पर है वहीं पर रहे। कोरोना वायरस की साइकिल को तोड़ने के लिए 21 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
आज रात 12 बजे से घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई जा रही है। कोरोना से लड़ने के लिए 15 हज़ार करोड़ का पैकेज घोषित किया गया। प्रधानमंत्री ने बताया कि कोरोना मतलब ” कोई रोड पर न निकले “। 21 दिन का लॉक डाउन कोरोना से निर्णायक लड़ाई के लिए बेहद जरूरी।
About The Author
