मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिनों मे भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से होगा सामना, पढ़ें विस्तार से क्या है चेतावनी….

20200325_113629
Spread the love

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घन्टों मे बारिश और ओलावृष्टि से होगा सामना, पढ़ें विस्तार से-

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार )

मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन अब भी प्रदेश में लोग ठंड झेलने को मजबूर हैं, वहीं कई जिलों में धूप, बादल छाने, बारिश और ओलावृष्टि का भी दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है। ऐसे में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है, वहीं फसलों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान हो रहा है। मौसम में इन्हीं बदलावों के कारण इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है, लोगों में वायरल, सर्दी-खांसी के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इस कारण गर्म शरद मौसम के चलते लोगो को देश मे कोरोना वायरस के कहर के चलते इस महामारी का डर सता रहा है।

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए कई प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में इस दौरान बिजली कड़कने व अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने दश जिलों शिमला, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, उना, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के लिए यैलो व आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी व पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा, ओलावृष्टि व हिमपात तथा तेज गति की आंधी चलने की संभावना है। इसे लेकर यैलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर तूफान और बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों के लिए यैलो अलर्ट तथा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ऑरैंज अलर्ट रहेगा। शिमला जिला, कुल्लू, चंबा व मंडी व सिरमौर जिलों के उपरी इलाकों में आरेंज अलर्ट के चलते बर्फ बारी होने का अनुमान है।

उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा व हिमपात की संभावना है। उन्होंने कहा आगामी 48 घंटों में प्रदेश की अधिकतर जगहों पर आसमानी बिजली कड़कने की आशंका के चलते लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी।

बता दें कि मौसम में इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस बजह से कोरोनावायरस का भी खतरा बढ़ रहा है। अव्यवस्थित मौसम के कारण वायरस के अटैक का डर प्रदेश व देशवासियों को शता रहा है। इसलिए लोगों को ऐसे मौसम में सावधान रहना चाहिए, तथा प्रदेश और देश की सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बचाव में घोषित कर्फ्यू/लॉक डाउन का पालन घर के अंदर रहकर करना चाहिए।

About The Author

You may have missed