कोरोना बंदिशें: शिमला के बाजार सूने….

IMG_20220117_083058
Spread the love

रविवार को एक बजे के बाद बंद रही दुकानें,रिज और मालरोड पर रही पर्यटकों की चहलकदमी,पुलिस करवाती रही नियमों का पालन,काटे चालान…..

शिमला: । पहाड़ी खेती, समाचार ( 17, जनवरी ) कोविड की थर्ड वेव के संक्रमण रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर बाद एक बजे तक खुली रही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के बाद बाजार सुनसान हो गए।

पर्यटक व लोग शिमला शहर के रिज व मालरोड पर ही चहलकदमी करते हुए नजर आए और एक बजे के बाद रेस्तरां, ढाबे व होटल के अलावा कैमिस्ट शॉप व शराब ठेके खुले रहे। होटलों, रेस्तरां व ढाबों के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित रही और रिज पर लोगों ने सॉफ्टी का लुत्फ उठाया, जबकि रेस्तरां के बाहर खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठाया। लोअर बाजार पूरी तरह से सूना रहा। यहां संडे को सेल लगती है, जो इस बार नजर नहीं आई। 1 बजे के बाद से बाजार पूरी तरह से सूने हो गए और यहां इक्का दुक्का लोग ही घूमते हुए नजर आए।

कारोबारियों को 80 से 90 फीसदी नुकसान

दुकानदारों व व्यापारियों को सुबह से लेकर शाम तक प्रतिशत में नुकसान होता है। सुबह 10 से 11 बजे तक 10 फीसदी, उसके बाद 11 से लेकर 12 बजे तक 20 फीसदी तथा इसी क्रम में यह नुकसान बढ़ता ही चला जाता है। लोग शाम को छह बजे के बाद बाजारों का रुख अधिक करते है तो ऐसे में शाम के समय यह नुकसान 80 से 90 फीसदी तक पहुंच जाता है।
आज सुबह आठ से शाम 6:30 बजे तक खुलेगी दुकानें
जिला प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जारी नए आदेशों के तहत सोमवार से दुकानें सुबह आठ बजे से सांय 6:30 बजे तक खुलेगी। व्यापार मंडल के लोगों ने डीसी से भेंट करके सुबह जल्द दुकानें खोलने की मांग की थी। पहले जारी आदेशों के तहत दुकानें सुबह दस से सायं सात बजे तक खोली जा रही थी, लेकिन आदेशों में संशोधन करके अब इन्हें सुबह आठ बजे से सायं 6:30 बजे तक खोला जाएगा। यह दुकानें शनिवार तक इसी क्रम में खुलेगी।

व्यापार मंडल की इसी संबंध में बैठक भी हुई है। बंदिशें सिर्फ दुकानदारों पर लगाई गई है और बड़ी मुश्किल से व्यापारी वर्ग उभरने लगा है, लेकिन फिर से बंदिशें लगा दी गई है, जबकि सरकार ने अपने लिए और बसों पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। दुकानों को इस प्रकार से खोला जाना चाहिए, ताकि उन्हें नुकसान भी न हो और लोगों को भी परेशानी न हो, वहीं व्यापारी वर्ग भी राहत पा सके
संजीव ठाकुर, प्रधान व्यापार मंडल शिमला

साभार: Divya Himachal, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed