हिमाचल प्रदेश: थुनाग में खाई में गिरी कार, मां की मौत-बेटा घायल….

IMG_20220202_080838
Spread the love

मंडी : पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, फरवरी ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बगस्याड-थुनाग सड़क मार्ग पर कांढ़ी मोड़ पर जंजैहली की तरफ जा रही एक कार के खाई में गिर गई। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटा बुरी तरह से जख्मी हुआ है।

घायल युवक को सीएचसी बगस्याड उपचार कर लिए भर्ती किया गया है। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय मोरू देवी पत्नी शिव दास निवासी कटवाण्डी के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र शिव दास निवासी कटवाण्डी के रूप में की गई है। एसएचओ जंजैहली संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की है। मां बेटा के साथ अपने मायके शुमली जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर मां बेटा दोनों कटवाण्डी से थुनाग की तरफ निकले। इस दौरान करीब 4 बजे बगस्याड से आगे कांढ़ी मोड़ पर जब कार पहुंची तो अचानक कार पहले पोल से टकराई और जिसके बाद कार खाई में जा गिरी। खाई में कार गिरने से महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया है।

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे का पता चलते ही थुनाग बगस्याड से लोग बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने मृतक मां के शव को और घायल बेटे को सड़क मार्ग पहुंचाया। जहां से घायल युवक को बगस्याड सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया।

साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed