‘भारत में Hyundai को TATA कहने का समय आ गया है’, कश्मीर पर कमेंट से फूटा गुस्सा….

IMG_20220208_205609
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 08, फरवरी ) दक्षिण कोरियाई कंपनी के भारतीय यूनिट Hyundai India ने सफाई दी है। ये सफाई कंपनी के पाकिस्तानी यूनिट की तरफ से जारी ट्वीट संदेश पर आया। इसमें कश्मीर की आजादी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी थी। थोड़ी ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया गया लेकिन तब तक भारत में ये काफी फैल चुका था।

भारत समेत दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने ह्यूंदई के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई और सीधे तौर पर माफी मांगने को कहा। इसके जवाब में कंपनी ने रविवार शाम एक आधिकारिक बयान जारी किया। इससे गुस्सा और भड़क गया है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है – भारत में Hyundai को TATA कहने का समय आ गया है।

कंपनी की सफाई से लोग खुश नहीं हैं

कंपनी ने कहा है कि भारत में वह पिछले 25 साल से कारोबार कर रही है और राष्ट्रीयता की भावना का तहे दिल से सम्मान करती है। कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है। हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे। इस बयान के बाद कंपनी पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है।

श्रीजित पानिकर ने बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट कंपनी ने पहले ब्लॉक किया और फिर अनब्लॉक किया। उन्होंने पूछा है, आपने अपने पाकिस्तानी यूनिट के बारे में कुछ भी क्यों नहीं लिखा है जिसने भारत की संप्रभुता का अपमान किया। अगर आप राष्ट्रीयता का सम्मान करते हैं तो खुलकर बताइए कश्मीर पर आपकी क्या राय है? क्या आप अपने पाकिस्तानी यूनिट के विचारों का समर्थन करते हैं ?

संजय कॉल लिखते हैं को वो कश्मीरी पंडित हैं और तीन दशकों से बाहर रह रहे हैं क्योंकि जेहादी आतंकियों ने कश्मीर को नर्क बना दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ह्यूंदई ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक तरह से समर्थन किया है। उसे माफी मांगनी चाहिए।

कुछ यूजर्स ने ह्यूंदई ब्रांड का बहिष्कार करने की मांग की है। इसके बाद भारत में #BoycotHyundai ट्रेंड होने लगा। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – भारत में Hyndai को TATA कहने का समय आ गया है। देसी ब्रांड्स महिंद्रा और टाटा की कार खरीदने की सलाह भी कई लोगों ने दे डाली।

दरअसल ह्यूंदई भारत में लोकप्रिय कार ब्रांड है और मारुति के बाद सबसे ज्यादा इसी की कारें बिकती हैं। ऐसे में कथित भारतविरोधी पोस्ट से कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है। मामले की शुरुआत हुई Hyndai Pakistan के ट्विटर हैंडल से डाली गई एक पोस्ट से, जिसमें लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें।

ये पहली कंपनी नहीं है जिसे भारत की भावनाओं के खिलाफ कथित टिप्पणी पर गुस्सा झेलना पड़ा हो। इससे पहले बच्चों के कपड़े बनाने वाली चीन की कंपनी JNBY को अपने शर्ट के पूरी लाइन भारत से हटानी पड़ी। इस ब्रांड के कपड़े खरीदने के बाद एक मां ने अपनी पीड़ा का इजहार किया। उन्होंने फोटो शेयर किया जिसमें शर्ट पर लिखा था – वेलकम टू हेल, लेट मी टच यू। ऐमजॉन को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी जब उसके प्लेटफॉर्म पर डोरमैट और अंडरवियर पर ‘ॐ’छपे ब्रांड्स की बिक्री की खबर फैली। कंपनी ने तुरंत माफी मांगते हुए उसे हटा दिया।

साभार: नवभारत टाइम्स.कॉम, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed