सोलन : निजी फ्लैट में की थी दोनों महिलाओं की हत्या, आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में हुआ खुलासा…..

सोलन: पहाड़ी खेती, समाचार ( 13, फरवरी ) कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी के समीप दो महिलाओं की हत्या कर चादर में लपेट कर फेंकने वाले दोनों आरोपियों को कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों महिलाओं की हत्या खरड़ के एक निजी फ्लैट में की गई थी।
पुलिस ने शुक्रवार देर रात जितेंद्र सिंह (43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़, मोहाली व दिनेश कुमार (32) निवासी झझर, मंगूवाल, रोपड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पेशे से चालक हैं। शनिवार को आरोपियों को कसौली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ के बाद अब हत्या करने के कारणों का खुलासा करेगी। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्या से जुड़े कई बड़े खुलासे होंगे। अभी तक की पूछताछ में खरड़ में ही हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है।
कब क्या हुआ :-
दो फरवरी : कोटी रेलवे टनल के समीप चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव मिले
तीन फरवरी: जांच के लिए पुलिस की एसआईटी का गठन, प्रारंभिक जांच में मुंह और नाक बंद कर दोनों महिलाओं की हत्या की बात सामने आई
पांच फरवरी : महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम, विसरा जुन्गा लैब भेजे, एसआईटी ने डंप डाटा और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
छह फरवरी : परिजनों ने महिलाओं की शिनाख्त की। जिला ऊना और बठिंडा की महिलाओं के निकले शव। ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं दोनों महिलाएं।
सात फरवरी : चंडीगढ़ व पंचकूला पहुंची सोलन पुलिस की एसआईटी ने ब्यूटी पार्लर संचालकों से पूछताछ की। बाहरी राज्यों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू किया।
11 फरवरी: दो महिलाओं के हत्या आरोपी गिरफ्तार।
12 फरवरी : दोनों आरोपियों को कसौली कोर्ट में पेश किया। दोनों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
