लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में हिमाचल कैडर का आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार…..

IMG_20220218_220329
Spread the love

शिमला:पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, फरवरी )आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है। अरविंद दिग्विजय नेगी हाल ही में एनआईए से हिमाचल लौटे थे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अरविंद दिग्विजय नेगी को एसडीआरएफ जुन्गा में हाल में कमांडेंट नियुक्त किया था। जहरीली शराब मामले में बनी एसआईटी का भी मेंबर बनाया था।

हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) में टॉप इन्वेस्टिगेटर रह चुके हैं। नवंबर 2021 में उनके किन्नौर और सिरमौर स्थित ठिकानों पर छापे मारे गए थे। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेगी से पहले एनआईए द्वारा 6 गिरफ्तारियां हो चुकी थी । नेगी के हिमाचल वापस लौटने के बाद एनआईए ने जांच तेज की थी। एनआईए के मुताबिक नेगी के ठिकानों पर छापेमारी में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो एनआईए की गोपनीय जानकारी से जुड़े हुए थे।

About The Author

You may have missed