शिमला : दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, पढ़े पूरी खबर..

शिमला/ठियोग: पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, फरवरी )
जिला शिमला की तहसील कोटखाई की रामनगर पंचायत के अंतर्गत मिहनी गांव में कौशल्य देवी के दो मंजिला मकान में बीती शाम करीब 8:30 पर आग लग गई। मिली जानकारी के मकान में कौशल्या के बेटे मोहन लाल व रमेश रहते है। इस आगजनी में आग बुझाते समय रमेश का चेहरा झुलस गया है।
बताया जा रहा है कि आग घर के अंदर रखी अंगीठ (चूल्हे) से लगी है। इस आगजनी में करीब 2 से ढाई लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
About The Author
