वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला गिरोह का शिमला पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार; एक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े पूरी खबर..

वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला गिरोह का शिमला पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार; एक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, फरवरी ) शिमला पुलिस ने गाड़ियों से पेट्रोल चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने 6 युवकों को पेट्रोल चोरी के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। इनमें 4 नाबालिग हैं। सभी युवक रात के अंधेरे में शहर में सड़क किनारे पार्क वाहनों की टंकियां तोड़कर पेट्रोल चुराते थे।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले करीब एक बजे बदराश निवासी एक व्यक्ति अपने मेहमानों को लेने शिमला की ओर आ रहा था तो उन्होंने रास्ते में देखा कि कुछ गाड़ियों की टंकियां टूटी हुई हैं और युवक वाहनों से पेट्रोल निकालकर बोतलों में भर रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि 5 युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी और सभी गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इन्होंने बदराश के केल्टी सड़क में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने IPC की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सभी शातिर शिमला के मशोबरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। शिमला की अगर बात की जाए तो पहले भी यहां पर कई वाहनों से पैट्रोल चोरी हुआ है, ऐसे में पुलिस यह पता लगा रही है कि उक्त शातिरों पहले किस-किस जगह पर पैट्रोल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।
About The Author
