हिमाचल प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, 21 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ, 22और 23 को बारिश-बर्फवारी की संभावना…

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, फरवरी ) हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather) का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है। जहां पर 21 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) ने 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा के कई क्षेत्रों में अंधड़ का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है। बता दें कि बीते रविवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
दरअसल, ऊना में अधिकतम तापमान 26.3, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 23.8, सुंदरनगर 23.3, धर्मशाला 22.8, कांगड़ा 22.4, सोलन 21.8, चंबा-भुंतर 21.0, शिमला 14.2, डलहौजी 8.8, कल्पा 8.5 और केलांग में 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं, शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.9, कल्पा माइनस 3.0, मनाली 0.4, कुफरी 0.9, सुंदरनगर 2.9, डलहौजी 3.3, शिमला 3.8 और धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
21 फरवरी तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम बना रहेगा साफ
बता दें कि प्रदेश में लगातार मौसम साफ रहने और धूप खिलने के बाद अब सर्दी का सितम कम होने लगा है। ऐसे में तापमान में बीते एक हफ्तें की तुलना में काफी उछाल आया है। इससे प्रदेश के लोगों को कड़ाके की सर्दी से निजात मिली है। हालांकि, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों की तुलना में सुबह-शाम मैदानी इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ती है और यहां हवा भी ठंडी है। लेकिन अब ऊंचाई वाले इलाकों में तेज धूप के चलते बर्फ भी तेजी से पिघल रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 21 फरवरी तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ-एक इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में अब मौसम सुहावना होने और मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने से सैलानी पहाड़ी का रुख कर सकते हैं।
हिमाचल में हुई बर्फबारी
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि मौसम विभाग की मुताबिक आने वाली 22 और 23 फरवरी को राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी औऱ बारिश की संभावना जताई गई हैं। ऐसे में दो दिनों तक बारिश के आसार देखते हुए मध्य पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
