शिमला: जाखू के निजी होटल में आग लगने पर मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, फरवरी )जिला शिमला में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं । आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं । शिमला शहर में रिज मैदान के समीप जाखू में एक निजी होटल में आग लगी गई । सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था ।
हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रास्ता तंग होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई , लेकिन फायर टीम ने टंकी से पानी निकाल कर छत के कोने में लगी आग पर काबू पा लिया । आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं ।

आगजनी की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक एवं शहरा विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे । उनके साथ शिमला के एसडीएम मनजीत शर्मा भी मौके पर थे । शहरी विकास मंत्री ने होटल मालिक से बात चीत की । साथ ही प्रशासन को प्रभावितों की हर संभव मदद को भी कहा ।
गौरतलब है कि शिमला जिले में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते दो दिन पहले भी जिले के कोटखाई में आगजनी का मामला सामने आया था। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
About The Author
