यूक्रेन के वार्ता प्रस्ताव पर तैयार रूस, पुतिन भेजेंगे प्रतिनिधिमंडल….

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, फरवरी ) रूस यूक्रेन के बीच युद्ध अपनी पूरी चरण पर है। रूस की सेना ने यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस जंग में अभी तक यूक्रेन के कई सैनिक मारे गए हैं।
यूक्रेन में तबाही मचाने के बाद अब रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ गया है। रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे तो फिर से वार्ता की जा सकती है। इस पर यूक्रेन ने बातचीत की टेबल पर रूस को आने का न्योता दिया है। इसके बाद खबर आई है कि भारत में रूसी दूतावास ने बताया कि यूक्रेन के बातचीत के प्रस्ताव पर रूस तैयार हो गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए यूक्रेन भेजेंगे।
यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई करने के बाद रूस की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यूक्रेन जल्द इस प्रस्ताव को नहीं मानने वाला है, लेकिन स्थिति को देखते हुए लास्ट में यही समाधान निकलेगा. पहले से ही रूस की रणनीति थी कि यूक्रेन को घुटनों पर लाया जाए फिर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया जाए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी रूस के इस ऑफर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव दिया है. वैसे तो रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के रिहायशी क्षेत्रों पर उनकी सेना की ओर से हमला नहीं किया जा रहा है. वहां पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है, लेकिन रूस की कार्रवाई का विरोध शुरू हो चुका है. रूस की जनता सड़क पर आकर रूसी राष्ट्रपति की नीतियों का विरोध कर रही है. रूस में अभी तक 1700 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।
साभार: News Nation TV, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
