रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा – ‘अपने हाथ में ले ले सत्ता ‘…..

IMG_20220225_213506
Spread the love

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सेना “नव-नाज़ियों” से नागरिकों की रक्षा के लिए “सत्ता” को अपने हाथों में ले ले

रूस : पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, फरवरी )

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा है कि वह सत्ता अपने हाथों में ले ले। रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यूक्रेनी सेना को “नव-नाज़ियों” से नागरिकों की रक्षा के लिए “सत्ता” को अपने हाथों में लेने के लिए कहा। पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा कि रूस के लिए उनके साथ एक समझौता करना आसान होगा।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति से बातचीत की अपली कर चुके हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव का कहना है कि रूस, बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है। इस बीच रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने कीव के बाहर एक एयपोर्टर पर कब्जा कर राजधानी का संपर्क पश्चिम से काट दिया है।

साभार: ABP न्यूज़, रॉयटर्स, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed