देवभूमि: क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज के तीन नेताओं रूमित सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर व दीपक चौहान को अदालत ने भेजा पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, लगी सात धाराएं, पढ़े पूरी खबर..

IMG_20220318_073302
Spread the love

रूमित सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर व दीपक चौहान को अदालत ने भेजा पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, एएसपी और तीन पुलिस कर्मचारियों की हत्या के प्रयास समेत लगी सात धाराएं, पढ़े विस्तार से..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, मार्च ) सवर्ण आयोग न बनाने पर बीते बुधवार को राजधानी शिमला में हुए उग्र प्रदर्शन के मामले में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण समाज के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और दीपक चौहान पर एएसपी और तीन पुलिस कांस्टेबलों की हत्या के प्रयास समेत कई आरोपों में सात धाराएं लगाई गई हैं। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि तीनों को गुरुवार तड़के 4:00 बजे राजधानी से सटे शोघी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

शिकायत में क्यूआरटी पुलिस लाइन कैथू के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे जब वह कर्मचारियों के साथ संबंधित क्षेत्र की निगरानी पर थे तो रुमित और मदन के नेतृत्व में करीब सौ कार्यकर्ताओं ने टुटीकंडी में चक्का जाम कर दिया था।

इस बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तारादेवी के पास एचआरटीसी कार्यशाला में पहुंचे तो जानबूझकर पुलिस प्रमुखों को निशाना बनाने के इरादे से पथराव किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, चालक कांस्टेबल राजकुमार, कार्तिक, अक्षय घायल हुए।

आरोप है कि इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों पर भी पथराव किया और लाठियों एवं लोहे की छड़ों से तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिमला-चंडीगढ़ हाईवे को बाधित करने पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण संगठन के दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

About The Author

You may have missed