मौसमअपडेट: हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी…..

IMG_20220219_150947_copy_800x369
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, मार्च ) हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 23 मार्च से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 और 24 मार्च को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी व अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भी 25 से मौसम साफ रहने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने 23 और 24 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

न्यूनतम तापमान
उधर, शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर 10.3, भुतंर 8.9, कल्पा 5.1, धर्मशाला 11.2, ऊना 14.7, नाहन 22, केलांग माइनस 0.9, पालमपुर 14, सोलन 11.2, मनाली 6.8, कांगड़ा 14, मंडी 12.1, बिलासपुर 13.5, हमीरपुर 13.8, चंबा 10.6, डलहौजी 9.2, कुफरी 10.4, जुब्बड़हट्टी 16.7, पांवटा साहिब में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.8, बिलासपुर में 34.0, हमीरपुर में 33.0, कांगड़ा-सुंदरनगर में 32.5, धर्मशाला में 31.2, चंबा में 31.0, सोलन-भुंतर में 30.5, शिमला में 23.4, कल्पा में 19.4, कुफरी में 17.4 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed