‘बागवानी विकास मिशन’ के अंतर्गत किसानों और बागवानों को उच्च तकनीक पौधशाला व वर्मी कंपोस्ट पिट में उदार रूप से दिया जा रहा अनुदान: आदित्य नेगी….

IMG_20220326_151640
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, मार्च ) उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जिला की एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक ली।


उन्होंने इस अवसर पर पर्वतीय राज्य में बागवानी क्षेत्र द्वारा सकल घरेलू उत्पाद तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने में अहम योगदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत किसानों और बागवानों को उच्च तकनीक पौधशाला व वर्मी कंपोस्ट पिट में उदार रूप से अनुदान दिया जा रहा है, जिससे उन्नत किस्मों के उत्पादन से वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में लघु एवं सीमांत बागवानों को लाभ मिलेगा।

फोटो: बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त आदित्य नेगी


 उपायुक्त ने ग्रेडिंग-पैकिंग इकाईयों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सहकारी क्षेत्र में बागवानी उत्पादन व विपणन ढांचे को दुरुस्त करने पर बल दिया, ताकि लघु एवं सीमांत बागवान बाजारवाद के युग में अच्छी आय प्राप्त कर सके। उन्होंने आधुनिक युग में नवीनतम तकनीकों व मशीनीकरण के महत्व पर बल दिया, जिससे बागवानों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।


आदित्य नेगी ने बैंकों से आग्रह किया कि वे किसानों व बागवानों को सस्ता ऋण उपलब्ध करवाएं और बागवानों की शीत भण्डारण प्रक्रिया में सहयोग करें, ताकि प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद में इजाफा हो सके और ग्रामीण आर्थिकी को संबल प्रदान हो।


उन्होंने जल भण्डारण, टपक सिंचाई व विविधता के लिए उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की तथा उद्यान विभाग से आह्वान किया कि वे पंचायत व खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करें, जिससे इन योजनाओं का धरातल पर कार्यान्वयन संभव हो सके।
उप-निदेशक उद्यान डाॅ. देस राज शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed