योगी सरकार 2.0: पहली कैबिनेट बैठक में मुफ्त राशन पर बड़ा फैसला, अगले 3 महीने तक बढ़ाई गई योजना….

IMG_20220326_161237
Spread the love

मुफ्त राशन योजना को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। शुक्रवार को योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

लखनऊ : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, मार्च ) योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यही नहीं, इस दौरान योगी के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों समेत कुल 52 मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।वहीं, शनिवार को सुबह 10 बजे सीएम योगी ने पहली कैबिनेट बैठक की, जिसमें मुफ्त राशन योजना पर भी चर्चा हुई। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

बताते चलें कि शुक्रवार को योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हुए। इकाना स्टेडियम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मालूम हो, शपथ लेने वालों में दो उपमुख्यमंत्रियों समेत 18 कैबिनेट मंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार के 14 राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने लगातार दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि पिछली सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को पहली बार उपमुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई। योगी की पिछली सरकार में उपमुख्‍यमंत्री रहे दिनेश शर्मा को इस बार मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू सीट से पराजित हो चुके केशव प्रसाद मौर्य फिलहाल विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं। ब्रजेश पाठक लखनऊ के कैंट क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

साभार: Lokmat News, ANI, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed