सूचना: संजौली चौक से ढली की सड़क सभी वाहनों के लिए 26 व 27 मार्च, 2022 को रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगी बंद : जानें वजह….

IMG_20220326_164211
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, मार्च ) जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत संजौली चौक से ढली की सड़क सभी वाहनों के लिए 26 व 27 मार्च, 2022 को रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि यह आदेश आपातकालीन वाहनों के लिए लागू नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश संजौली चौक में फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पारित किए गए हैं।


उपायुक्त ने बताया कि यातायात संजौली-ढली बाईपास रोड से सुचारू रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।  

About The Author

You may have missed