हिमाचल में पेट्रोल की कीमत फिर 100 के पार, 7 दिन में 5 रुपये बढ़ा दाम, पढ़े पूरी खबर….

IMG_20220322_104802
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, मार्च ) लगातार बीते सात दिन में पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है। शिमला में एक बार फिर से पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर पार कर गए हैं। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 78 पैसे का इजाफा हुआ है और शिमला में अब पेट्रोल 100.47 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 84.58 रुपये बिक रह है।

पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगने लगी है। बीते दिनों में हिमाचल में पेट्रोल के दाम में कुल 4.80 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में महंगाई की मार भी पड़ने लगी है। हिमाचल प्रदेश में भी 22 मार्च से लेकर अब तक सातवीं बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जिससे लोगों में रोष है। कांगड़ा के धर्मशाला में पेट्रोल 99.56, डीजल 83.98 बिक रहा है।

गौरतलब है कि 22 मार्च को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपये और डीजल की कीमत 81.06 प्रति लीटर पहुंच थी, जो अब 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

अहम बात यह है कि शिमला में LPG का दाम पहले ही 1050 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गए है। अब हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी आम आदमी का बजट बिगाड़ रही है।

About The Author

You may have missed