महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का शिमला में धरना प्रदर्शन, बोले महंगाई बेरोजगारी से होगा जयराम सरकार का पतन, बनेगी कांग्रेस सरकार

IMG_20220331_160126
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, मार्च ) महंगाई के खिलाफ शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने आज जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के दामों में वृद्धि से आम जनता का जीना दुबर हो गया है। जिसके खिलाफ कांग्रेस व अन्य दल आज सड़कों पर है। प्रदर्शन में कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल के दामों ने शतक लगा दिया है जिसके कारण अन्य वस्तुओं के दाम भी बढ़ गए हैं। यह महंगाई की मार देश व प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार में महंगाई बेरोजगारी माफिया राज चरम पर है। जिससे इस सरकार का पतन निश्चित हो गया है।

वहीं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई लेकिन आज महंगाई दोगुनी है। जनता इसका जवाब देगी, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

About The Author

You may have missed