नवरात्रि के पहले दिन जन्मी ‘अनोखी बच्ची’ लोग मान रहे चमत्कार : देखें वीडियो

हरदा (मध्य प्रदेश): पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, अप्रैल ) मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जन्मी एक बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है। नवरात्रि के पहले दिन इस अनोखी बच्ची के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं। दरअसल, बच्ची की अंगुलियों पर मेहंदी लगी हुई है।
बच्ची का जन्म रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार तड़के हुआ।हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि समय से पहले जन्म होने की वजह से बच्ची की अंगुलियों पर निशान आ गए हैं।
गौरतलब है कि रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र पर जैसे ही इस बच्ची का जन्म हुआ, वैसे ही डॉक्टर भी हैरान रह गए। वे जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास के पास लेकर आए तो केंद्र पर खुशियां छा गईं। वहां मौजूद स्टाफ और लोग इस बच्ची को लेकर चर्चाएं करने लगे। ये खबर इस कदर फैली कि आसपास के लोग भी बच्ची को देखने स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए।
ये देवीय नक्षत्रों से संभव हुआ- पिता
चूंकि, शनिवार को नवरात्रि का पहला दिन था, इसलिए इस बच्ची के लिए ये दिन खास बन गया। लोगों ने कहा कि साक्षात मां दुर्गा का ही जन्म हुआ है। वहीं, बच्ची के पिता सौरभ विश्वास ने खुशी जाहिर की और कहा कि उनके घर पहले बच्चे का जन्म कन्या के रूप में हुआ है। उसके पैर और हाथो में मेहंदी लगे होने पर पिता ने कहा कि ये देवीय नक्षत्रों के मिलन से हुआ है। यह देवी का रूप है।
मेडिकल साइंस में ये होता है- डॉक्टर
दूसरी ओर, रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर डॉ. हर्ष पटेल ने कहा कि मेडिकल साइंस में अक्सर ये होता है। मेहंदी के लगे होने का मतलब है कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है। उन्होंने कहा की समय पूर्व होने वाली प्रसूति के कारन नवजात में इस तरह के निशान देखे जा रहे हैं। लेकिन, कुछ ही दिनों या एक सप्ताह में यह निशान मिट जाएंगे।
साभार: News 18, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
