मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी: देखें वीडियो…..

IMG_20220403_114546
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, अप्रैल ) मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ के साथ ही महाराष्ट्र के नागपुर,अमरावती और राज्य के कई अन्य हिस्सों में शनिवार रात में आसमान में रहस्यमयी रोशनी देखी गई। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

इन वीडियोज को देखने में ऐसा प्रतीत होता है मानों कोई उल्का पिंड या पुच्छल तारा हो। लोगों में इसको लेकर कौतूहल है। सभी अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। लोगों ने बताया कि उन्होंने तीन-चार बिजली की छड़ें तेज गोली की रफ्तार के साथ नीचे आती देखी।

पहली नजर में इसे उल्कापिंड बताया जा रहा है, लेकिन नागपुर में खगोलविदों ने भी अनुमान लगाया है कि उपग्रह दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा।वहीं, मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके में भी करीब आठ बजे लोगों ने आसमान से उल्कापिंड जैसी वस्तु गिरते देखी। वहां भी लोगों में इस आसमानी घटना को लेकर हैरानी है।

साभार: अमर उजाला, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed