लुहरी परियोजना की धूल से तबाह हो रहे बागवान, 12 अप्रैल को होगा किसान-बागवानों का सम्मेलन, सरकार बाधा बनने का न करे प्रयास: राकेश सिंघा

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 04, अप्रैल ) शिमला जिला के रामपुर में लुहरी परियोजना की धूल से बागवानों के सेब बागीचे तबाह हो रहे हैं। शिमला में सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने सरकार और एसजेवीएन को चेताया है कि परियोजना से किसानों की सेब की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है जिससे बागवान तबाह हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को किसानों बागवानों का सम्मेलन होगा ऐसे में सरकार बाधा बनने का प्रयास न करें।
लुहरी परियोजना को लेकर सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने एसजेवीएन और सरकार को चेताया है कि परियोजना से किसानों की सेब की फसल तबाह हो गई है। इन दिनों सेब में फ्लावरिंग हुई है । प्रॉजेक्ट के चलते धूल के कारण तमाम फ़सल तबाह हो रही है इसलिए प्रोजक्ट को बंद किया जाए। प्रॉजेक्ट के कारण 10 किलोमीटर तक की किसानी खतरे में पड़ गईं हैं इसलिए प्रॉजेक्ट को तुरंत बंद किया जाए।
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को स्थानीय गांवों व पंचायतों के प्रतिनिधि एक सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसमें प्रॉजेक्ट के कारण होने वाले नुकसान के मुआवजे को दिलाने को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। सरकार महासम्मेलन को रोकने की चेष्टा न करें।
About The Author
