वायरल वीडियो: मंहगाई को लेकर फ्लाइट में ही स्मृति ईरानी से भिड़ गईं महिला कांग्रेस नेता….

Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, अप्रैल ) देश में पेट्रोल डीजलकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका असर अन्य खाद्य पदार्थों और जरूरत की अन्य वस्तुओं के दाम पर भी पड़ा है।

अब लोगों को पहले से ज्यादा पैसे देकर सामान खरीदने पड़ रहे हैं। इसने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का असर महंगाई पर भी पड़ा है। इस पर सियासत भी गरमाने लगी है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला बोले रही है। आलम तो यह है कि केंद्रीय मंत्रियों से उठते-बैठते, चलते-फिरते जवाब मांगा जा रहा है। हाल के दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां मंहगाई के मुद्दे को लेकर केंद्रिय मंत्री से फ्लाइट में सवाल जवाब किया जा रहा है।

मोदी सरकार से पहले जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो उनके भी कई नेता इसको लेकर प्रदर्शन करते रहते थे। इनमें स्मृति ईरानी काफी मुखर होकर आगे आती थीं। यही वजह है कि महंगाई के मुद्दे पर स्मृति को विपक्ष बहुत याद करता है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा का वीडियो सामने आया है।जिसमें वह तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती नजर आ रही हैं। यह पूरी घटना दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान घटित हुई।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेट्टा डिसूजा स्मृति ईरानी से गैस के दाम को लेकर कुछ कह रही होती है। इस दौरान स्मृति ईरानी को डिसूजा से लोगों को उतरने के लिए रास्ता देने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। वहीं रसोई गैस की कमी को लेकर जब उन्होंने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्लीज झूठ मत बोलिए। महिला के सवाल पर स्मृति ईरानी भी केंद्र सरकार के जनहितकारी कामों को गिनाती रहीं। प्लेन से लेकर ऐरो ब्रिज तक महिला सवाल करती रहीं और ये बहस खिंचती चली गई।

इस वीडियो को डिसूजा ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिस पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी है। जहां कई लोगों ने नेटा डिसूजा की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने स्मृति का पक्ष लेते हुए कांग्रेस नेता को गलत ठहराया। आपको बता दें कि सवाल करने वाली ये महिला कांग्रेस की प्रेसिडेंट नेटा डिसूजा हैं।

साभार: TV 9 भारतवर्ष, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed