ऊना में हुई घटना पर सीएम ने दिए सख्त कार्यवाई के निर्देश, लोगो से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील, पढ़ें पूरी खबर..

Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, अप्रैल ) ऊना जिला में 15 साल की लड़की को बेरहमी से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लड़की के पिता से भी बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सौदर्यपूर्ण माहौल बनाने की अपील भी की है।

उन्होंने  घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जिस तरह से लड़की को मौत के घाट उतारा गया है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है की कोई  इस तरह से अंजाम दे सकता है। घटना के बाद डीजीपी को मौके पर भेजा गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया उनके खिलाफ कड़ी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और जो परिस्थिति वहां बनी है इसको लेकर सभी से निवेदन है कि वह माहौल खराब ना करें और आपसी सौहार्द का माहौल बनाए रखे । सीएम ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह की कदम उठाने का साहस ना करें।

You may have missed