CBSE Term-2 Exam: कल से शुरू हो रही हैं सीबीएसई टर्म-2 परीक्षाएं, जानें जरूरी गाइडलाइन….

IMG_20220425_191010
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, अप्रैल ) CBSE Term-2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन कल मंगलवार 26 मार्च, 2022 से शुरू किया जा रहा है।

बोर्ड ने इससे पहले दोनों हीं कक्षाओं के प्रवेश पत्र को अपना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर संबंधित छात्रों को सौंप दिए जाएं। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र को प्राप्त कर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इस पर छात्रों के नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र समेत कई अन्य जरूरी जानकारी दी गई हैं। छात्र इन्हें अच्छे से जांच कर परीक्षा में शामिल हो।

CBSE Term-2 Exam: यह है परीक्षा का शेड्यूल
सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों की ही टर्म -2 परीक्षाओं का आयोजन कल 26 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहा है। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मई, 2022 तक जारी रहेंगी। तो वहीं, बारहवीं कक्षा के परीक्षाओं की समाप्ति 15 जून, 2022 को समाप्त होगी। शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्रों को पेंटिंग और भाषा की परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं, 12वीं की परीक्षा उद्यमिता और सौंदर्य और कल्याण ( Entrepreneurship and Beauty & Wellness) से शुरू होगी। दसवीं का पहला मेजर विषय 27 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा और साहित्य होगा। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए पहला मेजर विषय हिंदी का होगा जो कि 2 मई, 2022 को निर्धारित है।

CBSE Term-2 Exam: ये हैं परीक्षा से जुड़ीं महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

1. छात्र भीड़ से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर तय समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं।

2. प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और संबंधित स्थानों पर अपना रोल नंबर आदि लिखें।

3. छात्र परीक्षा के दौरान सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

4. उत्तर पुस्तिका में केवल काले और नीले बॉलपॉइंट पेन से ही लिखें।

5. परीक्षा कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिक गेजेट्स या नकल की सामाग्री को लेकर न जाएं।

6. प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़ने के बाद हीं उत्तर लिखें।

7. उत्तर को साफ और सुंदर तरीके से लिखें।

साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed