प्रधानमंत्री ने तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर दुख व्यक्त किया

IMG_20220427_202315
Spread the love

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 27, अप्रैल ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने तमिल नाडु के तंजापुर दुर्घटना के पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा गया हैः

 “तमिल नाडु के तंजावुर की दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। आशा करता हूं कि जो घायल हो गये हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगेः प्रधानमंत्री।”

 “तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगेः प्रधानमंत्री।”

About The Author

You may have missed