हिमाचल: गर्मी ने झुलसाया, ऊना में 41.7 डिग्री पहुंचा पारा, बारिश के आसार…..

IMG_20220410_161328
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मैदानी जिलों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में गर्मी ने बेहाल कर दिया है।

ऊना में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हालांकि, 28 अप्रैल को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में गुरुवार से एक मई तक बारिश के आसार हैं। जिससे गर्मी में कुछ राहत मिलने की सम्भावना है।

लेकिन मैदानी इलाकों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में एक मई तक धूप खिली रहेगी। नाहन में 23 और बिलासपुर-धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंचने से रात के समय में भी गर्मी का एहसास हो रहा है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

अधिक संख्या में सैलानी पहुंच रहे शिमला और मनाली

मैदानी राज्यों में भारी गर्मी पड़ने से सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। शिमला और मनाली जैसे इलाकों में टूरिस्ट की भीड़ बढ़ रही है लगातार टूरिस्ट यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही लाहौल स्पीति में भी टूरिस्ट की आवाजाही बढ़ी है।

अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया है। इन जिलों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बुधवार को ऊना में 41.7 डिग्री और 18.6, बिलासपुर में 38.0 और 20.0, कांगड़ा में 37.1 और 17.8, हमीरपुर में 37.5 और 14.5, नाहन में 35.9 और 23.1, चंबा में 35.5 और 13.0, सोलन में 35.2 और 14.5, धर्मशाला में 35.0 और 20.4 शिमला में 27.1 और 16.2, कल्पा में 24.3 और 7.5, लाहौल स्पीति के केलांग में 20.3 और 4.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed