कांगड़ा: मुंह बोले मामा ने दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार….

IMG_20220428_230045
Spread the love

कांगड़ा : पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव डाहकूलाड़ा में नशे में धुत्त होकर मुंह बोले मामा ने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया।

आरोप है कि बुधवार रात नशे की हालत में आरोपी घनश्याम (21) ने पहले बड़े भाई अनिल (24) और कुछ समय बाद में छोटे भाई विनोद (19) पुत्र धनी राम गांव संग्राह जिला पन्ना मध्य प्रदेश की दराट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश के ही रहने वाले आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों भाई पठानकोट रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते थे। घनश्याम भी उनके साथ रहता था।

एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब दो सप्ताह पहले घनश्याम की दोनों भाइयों से किसी बात पर नोकझोंक हुई थी। इसके बाद से ही वह दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रच रहा था। इसके लिए वह पठानकोट से एक दराट भी खरीदकर लाया था। बुधवार रात तीनों ने इकट्ठे शराब पी और उनमें फिर किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच विनोद कहीं बाहर चला गया और आरोपी घनश्याम ने मौका पाते ही अनिल पर दराट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को कंवल से ढक दिया।

थोड़ी देर बाद जब विनोद वहां पहुंचा तो घनश्याम की उससे भी बहस हो गई, जिसके चलते उसने विनोद पर भी दराट से कई वार किए, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद हल्ला मचा दिया। पास में ही पंचायत प्रधान रचना देवी का घर था। शोर सुनकर वह वहां पहुंचीं तो आरोपी ने उन्हें बताया कि कुछ लोग आए थे, जिन्होंने दोनों भाइयों की हत्या की और पठानकोट रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए हैं। प्रधान ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस वहां पहुंची और घनश्याम को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पहुंची और कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई आरोपी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शक होने पर आरोपी घनश्याम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया। घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच के लिए डॉ. विजय अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास से साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

साभार: अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed