हिमाचल: शिमला के कृष्णा नगर में गैस सिलेंडर फटने से 2 कच्चे मकान जलकर राख….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 29, अप्रैल ) प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के कृष्णानगर में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से दो ढारे (झोपड़ीनुमा कच्चे मकान) जलकर राख हो गए। इस दौरान ढारे में रखे दो एलपीजी सिलिंडर फट गए और इलाके में जोरदार धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई।
घटना के दौरान इन ढारों में रहने वाले मजदूर काम के लिए बाहर गए हुए थे। वर्ना जानी नुकसान हो सकता था। सुबह करीब 11 बजे की यह घटना है। बताया जा रहा है कि यहां पर 3 सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से दो सिलेंडर फट गए हैं। 10 हजार रुपये कैश भी जलकर राख हो गया है।
कृष्णानगर की रविदास कॉलोनी में मौजूद चंदन व रज्जाक के ढारों में यह आग लगी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी महेश की अगुवाई में शहर के तीनों फायर स्टेशनों से करीब 25 जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुबह करीब 11:45 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि ढारों को आग से नहीं बचाया जा सका।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
