दुःखद हादसा: रोहडू में खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 05, मई ) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से दुःखद हादसा हुआ है। राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक कार खाई में गिरी है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। सभी कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे कि इस दौरान आधी रात को रोहडू क्षेत्र के गाँव छुपाडी के पास इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
शिमला की एसपी मोनिका भुटूंगरू ने हादसे की पुष्टि की है।
शिमला पुलिस के अनुसार, हादसे में शिकार हुई गाड़ी टाटा पंच अभी हाल ही में खरीदी गई थी। गाड़ी में सवार चारों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हालांकि, देर रात को कैसे हादसा हुआ इसकी जांच की जा रही है।

हादसे में मारे गए गए लोगों की पहचान देविंदर अत्री (48) पुत्र नोखराम गाँव भोलाड़, जुब्बल, त्रिलोक राकटा (35) पुत्र स्व. कलम सिंह, आशीष (28) पुत्र स्व. हुमा नंद, कुलदीप (35) पुत्र स्व. अर्ग सिंह के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। शिमला पुलिस का कहना है कि ये सभी गाँव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे।
रात को हुआ हादसा, सुबह चला पता
बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहे थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब गिर गई। बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता गुरुवार सुबह तब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी।
साभार: एजेंसियां, News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
