HRTC: ‘दिल्ली-हमीरपुर’ बस बिना कंडक्टर के अंबाला पहुंची,कंडक्टर ने पी ली शराब, जानें पूरी खबर….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, मई ) HRTC बस में तैनात कंडक्टर ने बस चलने से पहले दिल्ली में शराब का सेवन कर लिया। बताया गया कि कंडक्टर ने थोड़ी बहुत नहीं अच्छी खासी मात्रा में शराब पी ली थी। ऐसे में उसे इस हालत में बस में नहीं चढ़ाया गया और बस को बिना कंडक्टर ही हमीरपुर के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि यह बस दिल्ली से हमीरपुर रूट पर चलती है। इसके दिल्ली से रवाना होने का समय शाम 8:30 बजे तय है। वहीं, कंडक्टर के नशे में होने के कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बात की जानकारी एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को भी दी गई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को फोन कर बस चालक के पास वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने को कहा। इसके साथ ही बस में सवार यात्रा करने वाले लोगों को दिल्ली बस स्टैंड के काउंटर से ही टिकट लेकर सफ़र करने के निर्देश दिए गए।
ऐसे में बस को अंबाला तक बिना कंडक्टर के ही ले जाना पड़ा। इसके बाद यहां से उपमंडलीय प्रबंधक ने कंडक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था की। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस में कंडक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है और अस्पताल में उसका मेडिकल भी करवाया गया।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
