हिमाचल : विस्फोटक पदार्थ के फटने से खेत में काम कर रहा युवक घायल , जोरदार धमाके से मचा हड़कंप…..

IMG_20220511_130516
Spread the love

ऊना : पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, मई ) ऊना के उपमंडल बंगाणा की पीपलू पंचायत में विस्फोटक पदार्थ के फट जाने से खेतों में काम कर रहा एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंगाणा में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोलह सिंगी धार की पंचायत पिपलू के गांव बैरड का 21 वर्षीय युवक समीर मोहम्मद अपने खेतों में काम कर रहा था कि अचानक उसके दराट से विस्फोटक पदार्थ टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर जोरदार विस्फोट हुआ व विस्फोटक पदार्थ उसके शरीर से चिपक गया व युवक घायल हो गया।

युवक के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकारियों द्वारा यह विस्फोटक पदार्थ जंगली जानवरों के शिकार के लिए डाला गया होगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों की शिकायत पर विस्फोट से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है व जांच की जा रही है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed