हिमाचल: दुःखद खबर-सड़क दुर्घटना में 37 वर्षीय पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत..

IMG_20220526_181644
Spread the love

सोलन/अर्की : पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, मई ) कुनिहार थाना पर तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल की आज गुरुवार 26 मई को सरयांज पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार महज 37 वर्ष के थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र आजकल छुट्टी पर अपने गांव सरयांज गए हुए थे। उनकी कार गावँ सरयाँज के करीब सड़क से 20/25 फुट नीचे चली गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।  डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है। 

About The Author

You may have missed