मुख्यमंत्री ने काँगड़ा जिला के लिये 135 करोड़ की वानिकी परियोजना शुरु की….

Spread the love

काँगडा : पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, जून ) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काँगड़ा जिला के लिये विधिवत रुप से 135 करोड़ की वानिकी परियोजना की शुरुआत की।

बताते चलें कि 800 करोड़ की जाइका वानिकी परियोजना जो प्रदेश के 7 जिलों में कार्यान्वित है , इसमें काँगडा जिले को हाल ही में शामिल किया गया है।

इस अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानिया ,उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी,विधायक अर्जुन ठाकुर, अरुण कुका, राजेश ठाकुर ,उपायुक्त काँगडा ,जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य निदेशक नागेश गुलेरिया, प्रोग्राम मैनेजर मार्केटिंग व रुरल फाइनेंसिंग विनोद शर्मा सहित अनेक विभागो के आला अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed