Weather Update: इन राज्यों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया ये अलर्ट…..

IMG_20220603_104235
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, जून ) मौसम के मामले पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केरल के बाद अब कर्नाटक में भी मानसून दस्तक दे चुका है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं दक्षिणी-पश्चिमी मानसून भी पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ते हुए उत्तर-पश्चिम की खाड़ी के कुछ हिस्सों मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों में आगे बढ़ गया।

अगले दो दिनों के दौरान मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच जायेगा।

इस बीच अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी हीट वेव की संभावनाएं बनी हुई है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पूर्व बंगाल के खाड़ी में चक्रवात के आसार हैं। इसकी वजह से दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर नगालैंड तक बारिश के आसार है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का पूर्वानुमान है।

आईएमडी ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में 3 जून तक, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेश में 4 जून तक और विदर्भ में 5 जून तक लू की स्थिति होने की संभावना जताई है।

मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक अगले 24 घंटे में सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

साभार: एजेंसियां, News 24, आईएमडी, स्काईमेट वेदर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed