बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, डिप्टी CM समेत BJP के 10 नेताओं को VIP सिक्योरिटी; CRPF को मिली जिम्मेदारी…..

Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 18, जून ) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ द्वारा ‘वाई’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा देने का फैसला किया है. केंद्र से सिक्योरिटी पाने वाले नेताओं में उपमुख्यमंत्री और विधायकों सहित 10 बीजेपी के नेता भी शामिल हैं।

ANI के मुताबिक, शुक्रवार को गृह मंत्रालय का आदेश मिलने के बाद सीआरपीएफ आज से सुरक्षा घेरा संभाल रही है.

दरअसल, अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस पर पथराव से लेकर गाड़ियों और ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस दौरान उपद्रवी रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं. ट्रेन की बोगियों को आग के हवाले कर रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से सामने आईं हैं. वहीं, सेना भर्ती की इस योजना के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, और कई लेट चल रही है।

BJP के 2 दर्जन नेताओं को केंद्र से मिली VIP सिक्योरिटी

साभार: एजेंसियां, TV 9 भारतवर्ष,ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed