शिमला US क्लब में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, देखिए वीडियो…

IMG_20220620_182516
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 20, जून ) शिमला में यूएस क्लब के समीप लगे ट्रांसफार्मर मे अचानक आग लग गई और जोर का धमाका होने व आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में हडक़म्प मच गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। आग की सूचना तुरंत शिमला दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई।

https://youtu.be/9oM2evyB81M
साभार: हिमदर्शन समाचार

बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आने से बच गई हैं। US क्लब में  काफी पुराने लकड़ी की ईमारतें है। हालांकि दमकल विभाग की मुस्तैदी से समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। यदि आग बुझाने में देरी होती तो यहां पर जान माल का नुकसान भी हो सकता थ। घटनास्थल के बाएं – दाएं दोनों तरफ सरकारी आवास और कार्यालय हैं।

About The Author

You may have missed